शिवपुरी। जी हाँ ये सच साबित हो रहा है कि नगर के सूरत ए हाल किसी गाँव की तरह हो गए हैं। कई इलाकों में 3 से 4 दिन तक बिजली गुल है। ताजा उदाहरण नगर की शिव कॉलोनी का है जो कलेक्टर कोठी और होटल पीएस के बीच स्थित है। जरा फ़ोटो को गौर से देखिये। दो फ़ोटो में एक कलेक्टर कोठी की जगमग का है जबकि दूसरा फोटो ऊर्जा मंत्री के दोस्त पवन जैन के पीएस होटल का है वह भी जगमगा रहा है। बीच की शिव कॉलोनी 3 दिन से उजाले को तरस रही है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कि जा रही। क्या कोई सुनवाई होगी ?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें