शिवपुरी। नगर में आवारा पशुओं का आतंक लोगों की जान ले रहा है। कुछ देर पहले नगर के पोलोग्राउंड पर एक ऑटो सड़क छोड़कर ग्राउंड की सीढ़ियों पर 4 गुलाटें खा गया। दरअसल सड़क पर ऑटो समीर गांधी की तरफ से आ रहा था कि अचानक सामने सांड़ आ गया। ऑटो चालक आरिफ ने बचने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित होकर ऑटो पहले ट्री गार्ड से टकराया फिर सीढियों से नीचे गुलाटी खा गया।गनीमत रही कि चालक कूद गया। बाद में मोके पर पहुंचे कर्मचारी नेता केएन शर्मा पीएचई आदि ने चालक को अस्पताल भिजवाया। लोगों का कहना है कि ऑटो में अगर सवारी होती तो हादसा गम्भीर हो जाता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें