शिवपुरी। नगर में जिस अंदाज में बारिश हो रही है और थमने का नाम नहीं ले रही उसने बीते 50 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अगर कुछ घण्टे बारिश न थमी तो रेस्क्यू के लिये नाव चलानी पड़ सकती हैं। शहर में आज से पहले बाढ़ के हालात तो बने हैं लेकिन इस स्थिति तक कभी बात नहीं पहुंची थी जो हालात आज निर्मित हुए हैं शहर के लगभग हर नाले का पानी खतरे के निशान से ऊपर तो वही रहा है लगातार पानी भरने से लोगों के मन मे डर के हालात हो गए हैं आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है हालात यह हैं कि शहर के बीच से होकर निकला बड़ा नाला भी आज पुल को लाने की तैयारी में है माधव चौक के समीप बड़े पुल पर निर्माण कार्य के चलते हैं जहां शंकर कॉलोनी और राजेश्वरी रोड कई घंटों से पानी में डूबी हुई हैं वहीं अब पानी का जलस्तर बढ़ते हुए एचडीएफसी बैंक तक जा पहुंचा है और कुछ ही पलों में पुरानी एबी रोड यानी थीम रोड के ऊपर से होकर गुजर जाएगा शहर के कई हिस्सों में जहां नाला नहीं चाहे वहां पहले से ही बाढ़ के हालात बने हुए हैं इधर अग्रवाल सेल्स, निष्का सेल्स के सामने स्थित पीपुल्स अस्पताल की पहली मंजिल पानी में पूरी तरह से डूब चुकी है जबकि पानी लगातार बढ़ रहा है और दूसरी मंजिल की तरफ जाता दिखाई दे रहा है शहर के गांधीनगर इलाके का नाला कई बार ऊपर आ जाता है लेकिन इस बार पानी के हालात यह बन गए हैं किस स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा के मकान तक भी पानी आ गया है और उनके घर में पानी भर गया है आसपास के घरों के भी यही हाल हैं राघवेंद्र कुशवाहा सुरेश उपाध्याय और कई अन्य लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है बैंक कॉलोनी के हालात लगातार बुरे होते जा रहे हैं हर गली मैं पानी भरा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें