बाइक पर लटका बेग नजर चुकी और उड़ा दिया
शिवपुरी। खनियाधाना एसबीआई बैंक के बाहर एक किसान के 50 हजार रुपये पार कर दिये गए। कुछ देर पहले प्रकाश लोधी निवासी मुहारिकला जो की गुडर में लाइन मेन है उसने बैंक से रुपये निकाले। बाहर अपनी बाइक पर बेग टाँग दिया तभी रिश्तेदार दिखाई दे गए तो बात करने लगा। इसी बीच कोई उसके बेग को उड़ाकर निकल लिया। जैसे ही उसने बैग गायब देखा तो परेशान हो गया। बाद में पुलिस में रिपोर्ट लिखाने गया। बता दें कि इस बैंक की यह पहली घटना नहीं है बल्कि यह बदमाशों के निशाने पर है। पहले भी कुछ व्यवसायियों के बैग इसी तर्ज पर गायब किये गए जबकि बैंक के अंदर भी सुरक्षा ढीली होने के फेर में बेग काटकर रुपये निकलने की घटना हुई। कुछ दिन पहले की बात है। व्यवसायियों की माने तो बैंक में सीसीटीवी व्यवस्था फेल है, गार्ड नहीं है, पार्किंग न होने से सड़क पर वाहन से जैम लगता है और कोई भी आकर खड़ा हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें