शिवपुरी। नगर की छतरी रोड स्थित है अलंकार नर्सरी भूत पुलिया के पास 50 घरों में पानी भर गया है मोनी सागर कॉलोनी की दीवार टूटने के बाद बाढ़ का पानी इनकी कॉलोनी में आवारा निचले हिस्से में बने हैं 50 घरों में पानी भर जाने के बाद लोग सुबह से नाश्ता और भोजन पानी के लिए तरस गए हैं यह पानी की निकासी किसी भी हाल में संभव नहीं हो पा रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समीपस्थ पुलिया और छतरी की दीवार को जल्द ही नाकोड़ा के हाथों हालात विकराल हो जाएंगे यहां के लोग भारी मुसीबत में है और सुबह से बाढ़ के पानी से गिरे हुए हैं उन्होंने कलेक्टर अक्षय सिंह से मांग की है कि यहां टीम भेजकर जल्द से जल्द पानी घरों से बाहर निकलवाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें