शिवपुरी। नगर का मनियर तालाब लबालब हो गया है। लेकिन इसके ओवरफ्लो के रास्ते पर लोगों ने निर्माण कर लिए तो कुछ ने भवन बना डाले। आज जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और तालाब 2001 की तरह फूटे न इसके पहले ही उसका पानी निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। तालाब भरने के बाद जो अतिरिक्त पानी निकलने का रास्ता है उस पर जिन 50 लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिये हैं उन्ही लोगों से भवन खाली कराए जा रहे हैं। जिससे अतिरिक्त जल निकासी से उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हो सके।
घबराइए नहीं न दरार, न फुट रहा मनियर तालाब
लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि घबराए नहीं। एसडीएम अरविंद वाजपई ने धमाका को बताया कि मनियर तालाब से कोई खतरा नहीं है लेकिन वह भर चुका है और भरने के बाद जो अतिरिक्त पानी निकलता है वह अतिक्रमण के कारण नहीं निकल पा रहा। रास्ते मे लोगों ने घर बना लिये हैं। उन्हीं लोगों से सुरक्षित जगह जाने की अपील की है। एक व्यक्ति ने तो तालाब के पानीनिकासी के रास्ते पर ही मकान बना लिया था जिसे हमने तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बारिश जारी है। अलर्ट मोड़ पर हम लोग हैं। तालाब भर चुका यदि अतिरिक्त पानी विधिवत रूप से नहीं निकलेगा तो भविष्य में खतरा हो सकता है हम इसीलिये पहले ही व्यवस्था बना रहे हैं और अतिक्रमण कारियों को पानी के रास्ते से हटने को कहा है।
यह भी आरोप लगा रहे लोग देखिये वीडियो

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें