श्योपुर। भीषण बाढ़ से श्योपुर हलाकान है। तीन मंजिल तक बाढ़ के पानी मे डूब गई थीं। खबर मिल रही है कि आज जब श्योपुर विधायक बाबु जंडेल ने विधानसभा के अंदर ध्यान आकर्षण पर विधानसभा स्पीकर से श्योपुर बाढ़ पर 5 मिनट का समय मांगा लेकिन उन्होंने समय नही दिया तो विधायक ने कपड़े फाडकर विरोध प्रकट किया।विधायक बोले जनता के पास कपड़ा, मकान, भोजन नही है तो में कैसे सहन करू। इसलिये अपने कपड़े फाड़कर भोपाल विधानसभा में श्योपुर की जनता जनार्धन का दुख साझा किया। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें