शिवपुरी। स्वच्छ शिवपुरी, सुंदर शिवपुरी के क्रम में आज स्वतंत्रता दिवस की 75 बी वर्षगांठ पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीरों के नाम एक खूबसूरत संगीतमय शाम शिवपुरी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा जिला पर्यटन सहकारी संस्था शिवपुरी के माध्यम से प्रत्येक रविवार को किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शिवपुरी जिले के टूरिस्ट वेलकम सेंटर छतरी रोड पर देश भक्ति संगीत एवं गिटार वादन के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन शाम 5 बजे किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में पूर्व में जो वॉल पेंटिंग के विजेता बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं शिवपुरी जिले में बेहतर स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विचार किया जावेगा आप सब आमंत्रित हैं धन्यवाद। कार्यक्रम हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु श्री प्रदीप सोनी पम पम मोबाइल नंबर 7999965269, राहुल शिवहरे 9584857770 एवं महेंद्र सिंह राजावत सुख सागर, 9752061700 तथा datcc के श्री रामपाल सिंह कुशवाह 9302541706, 7974908254, पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में अनूप जैन सर एवं अंकित सक्सेना सर तथा मुकेश आचार्य जी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें