Responsive Ad Slot

Latest

latest

हर तरफ तेरा जलवा, विवेकानंद में 6 फ़ीट का मगरमच्छ

रविवार, 8 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बारिश होते ही नगर के नालों से लेकर रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ नजर आने लगे हैं। पानी बहने से गन्दे नाले साफ हो गए तो मगरमच्छ भी नहाए नजर आ रहे हैं। उनका कलर खिल उठा है। यकीन न हो तो आज नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी के नाले में मौजूद इस मगरमच्छ को ही देख लीजिये। जैसे ही लोगों ने इसे देखा मोके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ देखकर मिस्टर मगरमच्छ नाले में ही छिपकर बैठ गए। 
कल चिंताहरण पर नजर आया था मगरमच्छ
नगर के जाधव सागर को मगरमच्छ की ऐश गाह कहा जा सकता है। यहां अक्सर मगरमच्छ लोगों के घरों तक पहुँच जाते हैं। कहीं पलँग के नीचे तो कहीं खूंटे से बांधने के मामले इसी जगह के हैं। कल भी यहां एक विशालकाय मगरमच्छ नजर आया।
घर के आंगन में आराम फरमा रहा था मिस्टर मगरमच्छ जिसको माधव नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने पकड़कर चांदपाटा झील में छोड़ा। यह दस फीट का मगरमच्छ एक घर में जा घुसा जिससे घर में मौजूद लोग तो दहशत मे आ गये साथ ही मगरमच्छ को देखने आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई वहीं वन विभाग की टीम को सूचना दी गई और वन विभाग की रेस्क्यू टीम रात एक बजे पहुंची और मगरमच्छ को पकडकर चांदपाटा झील मे छोड़ने को ले गई   
वहीं घर में रहनेवाली लक्ष्मी केवट  का कहना है कि अक्सर उनके घर में मगरमच्छ आ जाते हैं जिनसे डर बना रहता है वहीं वन विभाग और जिला प्रशासन से भी ये लोग  पास में स्थित तालाब के किनारे जाली लगाने की गुहार लगा चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129