Responsive Ad Slot

Latest

latest

दिलीप कुमार की मौत के बाद सायराबानो बनीं 627 करोड़ संपत्ति की मालकिन

सोमवार, 23 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मुंबई। करोड़ों देश वासियों के दिल जीतने वाले हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) का आज जन्मदिन है।
23 अगस्त 1944 को मसूरी, उत्तराखंड में जन्मी सायरा आज 77 साल की हो गई हैं। 'जा-जा-जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादां'- गीत गाते हुए सायरा बानो फिल्म जंगली के साथ पहली बार परदे पर आई थी। अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाली सायरा आज अकेली पड़ गई हैं। सायरा ने दिलीप कुमार से 11 अक्टूबर 1966 में शादी की थी, जब यह शादी हुई तो सायरा 22 साल और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे। दिलीप कुमार की बीमारी के वक़्त सायरा अकेली उनका ख्याल रखती थीं मगर एक दिन दिलीप साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 98 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया। दिलीप कुमार करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे मगर उनके जाने के बाद सायरा बानो को संभालना पड़ रहा है। Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार का नेट वर्थ 85 डॉलर मिलियन है। इंडियन करेंसी के हिसाब से उनके पास लगभग 627 करोड़ रुपए के आस पास की संपत्ति है। महान अभिनेता दिलीप कुमार हिंदी फिल्म उद्योग में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपये लिए थे। सायरा बानो ने अपने खाली समय को सामाजिक सेवा में भी लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129