ग्वालियर। क्रीड़ा भारती ग्वालियर एवं आर्म रैसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन ग्वालियर के संयुक्त रूप से आर्म रैसलिंग कब ग्वालियर का आयोजन 6 अगस्त शुक्रवार को बाल भवन में किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एल एन आई पी के कुलपति प्रोफेसर सब्यसाची मुखर्जी ने किया अध्यक्षता डॉ केशव पांडे के द्वारा की गई एवं भोपाल से पधारे मध्य प्रदेश आर्म्रेसलिंग मध्यप्रदेश आर्म्रेसलिंग के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद तारिक भी उपस्थित थे प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता का समापन श्री प्रसाद महान कर जोकि अखिल भारतीय संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती है के द्वारा किया गया जूनियर वर्ग में अजीत कौशल आयुष कौशल गौरव यादव सीनियर वर्ग में सुजीत कुमार उमेश पाल सचिन तोमर जोगेंद्र यादव सुनील चैंपियन रहे एवं अंत में चैंपियन ऑफ चैंपियन के उपविजेता सुधांशु गुर्जर एवं मिस्टर ग्वालियर का खिताब जोगेंद्र यादव को मिला एवं तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जिनमें मनीष कुमार सचिन गोयल एवं अरविंद रजक को टाइगर ऑफ एमपी का टाइटल दिया गया प्रतियोगिता की अध्यक्षता डॉ केशव पांडे अध्यक्ष ग्वालियर आर्म्रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन एवं आभार सचिव दीपक तोमर ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें