कोलारस। वर्दी वर्दी का साथ देती है यह बात गाहे बगाहे प्रूफ होती रही है। इस बार कोलारस में यह बात सामने आई जब डायल 100 पर तैनात एक आरक्षक ने अकारण एक व्यक्ति की मारपीट की। जब पीड़ित कोलारस थाने रिपोर्ट लिखाने गया तो 7 दिन तक फेरे लगवाए लेकिन रिपोर्ट तब भी नहीं लिखी। यह बात जब कद्दावर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को पता लगी तब उन्होंने आज रिपोर्ट लिखवाकर पीड़ित को न्याय दिलाया। विधायक ने कहा कि कानून का पालन समान रूप से हो, शासकीय व्यक्ति हो या आमजन घटना दिनांक 23.07.2021 शाम 9 बजे कोलारस निवासी जगदीश शिवहरे के साथ 100 डायल पर ड्यूटी करते हुए शराब के नशे में आरक्षक रवि लोधी ने वेवजय फरियादी के घर के बाहर मारपीट की जिसकी शिकायत लगातार थाना कोलारस में फरियादी द्वारा की जा रही थी लेकिन अपराधी पुलिसकर्मी होने से थाना कोलारस में 7 दिन में भी f.i.r नहीं लिखी। जबकि कानून सबके लिए बराबर है। हम अपने क्षेत्र में समान रूप से कानून का पालन करायेगें। विधायक ने कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर आज फरियादी की रिपोर्ट आरक्षक के खिलाफ लिखी गई। मैं घटना की निंदा करता हूं जो 100 डायल लोगों की मदद के लिए बनाई गई है उस पर तैनात पुलिस कर्मचारी निर्दोष लोगों की मारपीट करें। यह उचित नहीं है अति निंदनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें