जनता बून्द बून्द पानी को परेशान
शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा डिस्ट्रीब्यूसन लाइन के बार बार फूटने से लोग परेशान हो रहे हैं। नगर के काली माता मंदिर के पीछे 6 दिन से पानी की लाइन फूटी पड़ी है जिससे 7 वार्ड में जल सप्लाई पर असर पड़ रहा है। नगर पालिका के एई सचिन चौहान से लोगों ने इसे ठीक करवाने की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिससे लोग पानी के लिय परेशान हैं।

नगरपालिका हुई भ्रस्ट किया 4लाख जनता के साथ धोखा ।
जवाब देंहटाएंपहले डेम से शिवपुरी तक की लाइन में पहले से ही कर चुके भ्रस्टाचारी और अब डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में जो आये दिन जगह-जगह से फुट जाने से लोग हो रहे परेशान।