Responsive Ad Slot

Latest

latest

प्रलयंकारी बाढ़: घरों में 7 फ़ीट भरा पानी, सांप, मगरमच्छ घुसे, करंट दौड़ा, कार डूबी, बाइक बही, लाखों का नुकसान

सोमवार, 2 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मंगल मसाला कॉलोनी के घरों में 7 फ़ीट पानी, महावीर नगर में 5 फ़ीट
शिवपुरी। जिन्हें भी याद होगा बीते 2001 में तालाब फूटने पर भी इतना पानी नहीं आया था। उस दौर में भी कोर्ट रोड़ का नाला केंद्र में था और कोर्ट रोड की दुकानों सहित शंकर कॉलोनी, राजेशवरी रोड पर बाढ़ आई थी लेकिन इस बार प्रलयंकारी बारिश ने सभी रिकोर्ड तोड़ दिए। 50 साल में तो इस तरह की बारिश न देखी न सुनी। यह हालत भी तब हुई जब नालों के पास के अतिक्रमण तोड़े गए और बारिश पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने नाले साफ करवा दिये थे। सोचिए तब कई कॉलोनी टापू बन गईं। घरों में 7 फ़ीट तक पानी भर गया। मंगल मसाला कॉलोनी की बात करें तो रविन्द्र बतरा के घर मे ही 7 फ़ीट पानी भर गया। जल स्तर बढ़ता देख रविन्द्र ओर डॉली बतरा ने सामान ऊपर रखना शुरू किया। हद तो तब हो गई जब पलँग खड़े कर 6 फ़ीट रखे बिस्तर फ्रिज सहित अन्य सामान भीग गया। 
सांप तैरते दिखे
बतरा के घर ने इसके पूर्व कभी इतना पानी नहीं आया। आज घर मे 2 सांप तैरते दिखाई दिये। पास में बतरा एजेंसी भी डूब गई उसमे 5 फ़ीट पानी ने हजारों का सामान बर्वाद कर दिया। 
महावीर नगर में भी यही हाल
महावीर नगर में भी पानी ने हालात बिगड़ गए। नारायण शाक्य के घर मे 5 फ़ीट पानी भर गया। जबकि तरुण अग्रवाल के घर के बाहर कोई सज्जन अपनी नई बाइक खड़ी करके गए लोटे तो बाइक बाढ़ के पानी मे बह गई। जो बाद में पानी मे ही पड़ी मिली। बाइक मालिक करुण अग्रवाल के साथ।
गौतम विहार के घर में पानी
गौतम विहार के घरों में भी पानी भर गया। यहां पीएचई के लेव टेक्नीशियन राजीव भाटिया के घर मे पानी की तस्वीर देखिये। 
नवाब साहब रोड बजरंग कॉलोनी में नाले के उफान के कारण लोगों के घरों में दो से 4 फीट पानी भर गया और सामान पानी में डूब गया है।
बन मंडलअधिकारी ऑफिस के सामने लश्करी गार्डन के पास ग्वालियर बाईपास पर घरों में घुसा बारिश का पानी
लाखों के सामान की वरवादी, एक जनहानि
आज की बाढ़ से एक एएनएम की मौत हुई जबकि निष्का, अग्रवाल जैसे ही कई शो रूम, घरों में रखा लाखों का सामान गिला होकर खराब हो गया। कई गरीबो के घर का सामान भी खराब हो गया। 
मगरमच्छ तैरते दिखे
एकाएक बाढ़ के चलते सूखे में चेन काट रहे मगरमच्छ भागते दिखाई दिए। आदर्श नगर में ऐसे ही एक मगरमच्छ भागता दिखाई दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129