अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर नया मिशन, "एक गांव एक तिरंगा"
शिवपुरी। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई जिसमे स्वतंत्रता दिवस पर एक गांव एक तिरंगा मिशन की शुरुआत का निर्णय हुआ। प्रत्येक गांव में जाकर तिरंगा फहराया जाएगा जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि शिवपुरी जिले में 78 स्थानों पर ध्वजा रोहण किया जायेगा जिसमे 40 वॉलिंटियर इस कार्यक्रम की व्यवस्था करेंगे। जहां जानकारी के अनुसार शिवपुरी में पास की 8 बस्तिया है ऐसे है जहां झंडा बंधन निश्चित किया जाएगा। जिसमे, कठमई, लालमाटी, ठकुरपुरा, फक्कड़ कॉलोनी, मनियर, गौशाला, लुधावली, विनेगा गांव, ये शामिल है जहां तिरंगा का झंडा बंधन किया जाएगा। साथ ही पूरे जिले में 78 स्थानों पर झंडा बंधन किया जाएगा जिसमे पिछोर, खनियाधाना, कोलारस, बैराड़, रन्नौद इन सभी इकाईयों में कार्येक्रम करेंगे जिसमे प्रत्येक कार्यक्रता को 2 स्थानों की जिम्मेदारी दी गयी है जहाँ वह भव्य रूप से ससम्मान ध्वजारोहण करेंगे साथ ही प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक गांव एक तिरंगा अभियान को पूरे देश मे एक साथ 15 अगस्त को 1 लाख 28000 स्थानों पर करेंगे जिसमे से हमारे मध्यभारत प्रान्त के 8 हजार 122 स्थानों पर हमारे कार्येकर्ता जाकर वस्ती ग्राम कस्बो एवं घर घर ध्वजारोहण करेंगे इस ध्वजारोहण के माध्यम से हम हमारे देश के आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महा उत्सव मनाएंगे जिसमे सभी तक हमारा राष्ट्रीय पर्व का संदेश पहुचे ओर सभी लोग इसमें सम्मिलित हो पाए आगे जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से हम दीवाली घर घर रहकर मनाते है और सभी मे मिठाई बाटते है तो हमारा यह 75 वा स्वाधीनता दिवस भी घर घर मे मनाया जंय चाहिए जिसके लिए विद्यार्थी परिषद इस अभियान को लेकर आई है और अपने लक्ष्य तक सभी कार्यकर्ता अवश्य पहुचेंगे जिसमे सभी सामाजिक व्यक्ति हमारे साथ मिलकर इस अभियान मे सहभागिता कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें