एफआईआर के बाद भी गिरफ्तारी न होने और भुगतान का दवाब भी न बनाने से गुस्साए निवेशक
- भुगतान न देकर शिवपुरी ब्रांच बन्द करने की तैयारी
के चलते कलेक्टर कार्यालय पर 7 को जंगी प्रदर्शन
शिवपुरी। सहारा इंडिया के जिले में बेसहारा हुए निवेशकों का धीरज जवाब दे गया है। सामूहिक रूप से आवाज बुलंद करने के बाद करीब 1 साल पहले उन्हें कोतवाली में सहारा प्रमुख सहित ब्रांच मैनेजर सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कराने में सफलता तो मिली लेकिन यह सफलता अब तक अप्रेल फूल ही बनाये हुए है यानी कि उनकी सहारा इंडिया में दाव पर लगे करोड़ो रूपये का भुगतान नही हो पा रहा और न ही पुलिस ने अब तक सहारा इंडिया के आरोपियों को गिरफ्तार ही किया है। इधर जैसे ही निवेशकों को पता लगा कि उन्हें राशि वापिस न देकर शिवपुरी की ब्रांच को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है तो उनका धीरज जवाब दे गया और वे फिर लामबंद होने लगे हैं। निवेशकों ने आज विरोध स्वरूप नगर के प्रमुख माधव चौक और वीर दुर्गादास राठौर चौराहों पर पोस्टर जड़ डाले हैं। जिन पर साफ लिखा है कि सहारा इंडिया के प्रमुख सहित अन्य पर केस दर्ज के बाद भी न तो गिरफ्तारी की गई और न ही रुपये वापस मिले। इसलिये एक ही मांग एक ही नारा, सहारा इंडिया भुगतान करो हमारा। इसी पोस्टर में 7 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय पर सुबह 11 बजे जंगी प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें