Responsive Ad Slot

Latest

latest

बाढ़ में फंसे आदिवासियों को मंत्री श्रीमंत ने बचाया, ट्रेन तक पहुंचाई राहत, नगर में भोजन के पैकिट बंटवाये

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया बीती रात 2:30 बजे नगर में पहुँची। तब से लेकर चेन से नहीं बैठी। आते ही शिवपुरी  के नागरिकों की मदद के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर राहत कार्यों की समीक्षा की। सुबह जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति है वहाँ खाने के पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उसके बाद सुबह मोहनगढ़, बिची पहुंची। यहां विहंगम पानी के बीच ग्रामीण फसे हुए थे उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकलवाया। फिर सर्किट हाउस आई और नगर की गायब बिजली से लेकर नगर के बाढ़ के हालातों का जायजा लेती रहीं। नगर के दीनदयाल नगर सहित शकर कॉलोनी, ठंडी सड़क सहित जिन जगहों पर जल भराव था वहां की पल पल की खबर लेकर टीम रवाना की। 
पाडरखेड़ा में फंसी ट्रेन तक पहुंचाई राहत
मोहना पर पार्वती के उफान के बाद वापिस लोटी एक ट्रेन को पाडरखेड़ा पर बाढ़ में फस जाना पड़ा। तब मुश्किल में फंसे यात्रियों और रेलवे बचाव दल व स्टाफ तक मंत्री ने भोजन के पैकिट भिजवाए। इतना ही नहीं नगर में जिस जगह भी लोग भोजन के लिये परेशान थे वहां राहत बतौर भानु दुंबे, संजय गौतम, विपुल जेमनी, केपी परमार आदि को राहत पैकिट वितरण के लिये भेजा। 
नगर की गुल बिजली शूरु करने के दिए निर्देश
मंत्री ने नगर की कल से गुल बिजली शुरू करने के निर्देश दिये। बारिश से फॉल्ट ओर पानी से प्रभावित डीपी छोड़कर बिजली शुरू की जाएगी।
ये सिंधिया नहीं परिवार के मुखिया हैं
कोई कुछ भी कहे लेकिन एक सजग विधायक का फर्ज सदैव मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निभाया है। कल जैसे ही पता लगा बाढ़ के हालात बिगड़े आप भोपाल से शिवपुरी दौड़ी चली आई। रात को नगर में रुककर आप बचाव कार्यो पर एक एक नजर रखे हुए हैं। यही बात लोगों को खूब पसंद आती है। 
( Hide )
  1. सही और सजग पत्रकारिता के लिए आपको धन्यवाद बस इसी तरह निर्भीकता से कार्य करें

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129