शिवपुरी। मड़ीखेड़ा डेम के गेट खोलने में देरी के सवालों से घिरे मड़ीखेड़ा डेम के प्रभारी ईई एसके अग्रवाल को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्व में डेम का प्रभार संभाल चुके सहायक यंत्री मनोहर वोराटे को कमान सौंपी गई है। बता दें कि सिंध के तेज उफान से लबालब हुए डेम के गेट खोलने के दौरान दतिया सहित शिवपुरी के मगरौनी के 2 बड़े पुल और कुछ छोटे पुल छतिग्रस्त हुए हैं। माना गया कि तेजी से जल स्तर बढ़ता गया पर समय रहते जल निकासी गेटों से नहीं की गई जब देर से गेट ओपन हुए और देर रात ज्यादा पानी छोड़ा तो पुल निपटे साथ ही सैकड़ों लोग सिंध के पानी से घिर गए थे। मंत्री तुलसी सिलावट के समक्ष यह बात रखी गई जिसके नतीजे में अग्रवाल पर गाज गिरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें