शिवपुरी। मलेरिया विभाग के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बदबू आ रही है। आसपास के लोगों ने कब्जा कर रखा है।
आने जाने की रोड भी जाम कर दिए गए हैं। मलेरिया विभाग के कर्मचारी एवं बाहर से आने वाले वाहन एवं मेडिसिन एवं लॉजिस्टिक लाने ले जाने में परेशानी हो रही है। प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इस समस्या का निराकरण कराने की कृपा करें। विभाग ने कई बार वरिष्ठ कार्यालय को एवं कलेक्टर एवं नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी को भी लिखा है लेकिन अभी तक कोई बाउंड्री नहीं बनी है और ना ही लोगों का कचरा डालने से परहेज हुआ है जिससे करोड़ों की भूमि बर्वाद हो रही है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराने में भी परेशानी होगी। विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही कराया जाए। कर्मचारियों को बहुत परेशानी हो रही है। इस महामारी के दौर में मलेरिया विभाग की टीम द्वारा बाढ़ में जा जाकर वार्ड में छिड़काव कार्य किया जा रहा है। इस समय महामारी के होने की आशंका को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीमें अर्बन एरिया को मोहल्लों में जा जाकर गड्ढे एवं बने हुए भरे पानी के जलाशय में एंटी लारवा टीम द्वारा सर्वे एवं छिड़काव कार्य किया जा रहा है। इस समय मलेरिया विभाग द्वारा अपील की जा रही है कि सभी आमजन अपने घर की छत पर भरे रखे हुए पानी के बर्तन कूलर गमले इत्यादि एवं घरों के बाहर जानवरों के लिए रखी गई पानी की टंकियां एवं पशु पक्षी के लिए रखे गए सकोरे इत्यादि का पानी साफ करवा दें अन्यथा आने वाले समय में जल्दी ही महामारी की आशंका है। मलेरिया अधिकारी लालू शाक्य ने कहा कि इसलिए मेरा अनुरोध है कि कृपया इस समय समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी इस जिम्मेदारी को संभाले एवं आम जनता से अपील है कि सबकी जिम्मेदारी सबकी भागीदारी से समस्या का समाधान हो सकता है। बता दें कि इस समय महामारी पर नियंत्रण की जिमेदारी मलेरिया विभाग के कंधों पर है जो खुद परेशानी में घिर गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें