पचावली। कोलारस अनुविभाग के ग्राम एडवारा के एक हैंड पम्प पर आज उस समय भारी भीड़ जमा हो गई जब हेण्डपम्प के आसपास से अचानक जल धारा फब्बारे के साथ निकल पड़ी। तेजी से पानी निकलते देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। कोई बर्तन लेकर भागा आया तो कोई निक्कर में नहाने जा बैठा। कोतुहल के बीच कुछ लोग बोले गंगा माई प्रसन्न हो गई हैं यह सुनते ही कुछ लोगों ने पूजन कर डाला तो कुछ नरियल फोड़ आये। हमारी टीम के साथी देवेंद्र भार्गव को खबर मिली तो वे मोके पर गए और हैंड पम्प की पानी निकलती तस्वीर आपको दिखाने ले आये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें