Responsive Ad Slot

Latest

latest

गहोई वैश्य महिला मण्डल ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

सोमवार, 16 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
महिला मण्डल ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अम्रत महोत्सव पर्व पर राष्ट्र गान,  राष्ट्रभक्ति गीत गाकर भक्ति भाव से मनाई
शिवपुरी। आजादी के इस महापर्व पर पूरा देश इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी क्रम मे गहोई वैश्य महिला मण्डल ने  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  सभी ने मिलकर भारत को अखंड, एवं संगठित बनाने का संकल्प लेकर और राष्ट्र को परम वैभव पर पहुँचाने के लिए  अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे के नेतृत्व मे महिला मण्डल कार्यकारिणी की उपस्थिति मे कोविड 19 गाईड लाईन का अनुसरण करते हुए,आजादी का पर्व ,वंदेमातरम, भारत माता के उदघोष केबीच उत्साह और उमंग के साथ स्थानीयश्री खेडापति  हनुमानजी महाराज मंदिर, और वीरसावरकर उघान मे मनाया।
अम्रत महोत्सव पर्व पर आजादी का जश्न श्री खेडापति सरकार के दरवार मे भक्ति भाव से भजन, कीर्तनो को गाकर, श्री हनुमानजी महाराज की आरती कर सर्व समाज के स्वास्थ्य, सुख की कामना की।
 महिला मण्डल ने वीरसावरकर उघान मे हरीचूडिया ,हरे परिधानों मे सजसवरकर  सावनी गीतों को मधुर गीतों के साथ झूले से झूलकर,मासिक मीटिंगआयोजितकर, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम मे शामिल रहने बाली महिलाओं मे चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ,ंसचिव तरूणा नीखरा, रेखा कंदेले ,सुनीता कनकने, शोभा चऊदा,रजनीबिलैया, रामदेवी बडकुल, सुमन बरसैया,रेणु बरया,रेखा मोर,आराधना बिलैया, मंगलासेठ,प्रीति पहारिया, मंजू सोनी,अंजूचौधरी,सहित कार्यकारिणी उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129