शिवपुरी। नगर में अंत्येष्टि के लिये आवश्यक कांस नहीं मिल पा रही है। मानवता संस्था की देखरेख में वैसे तो अंतिम क्रिया के लिये सभी आवश्यक सामग्री निम्नतम दर पर उपलब्ध करवाई गई है लेकिन इन दिनों कल्याणी धर्मशाला सामग्री प्राप्ति स्थल पर कांस का टोटा पड़ गया है जिससे लोग भटकते नजर आ रहे हैं। नगर के बड़े समाजसेवियों से अनुरोध है कि वे इस दिशा में कोई कदम उठाकर कांस का प्रबंध करवाये तो उचित हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें