शिवपुरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला शिवपुरी द्वारा जिले के सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में 14 से 20 अगस्त तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा।समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शर्मा व सचिव भवानी शंकर चौरसिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि *14 अगस्त* को अखण्ड भारत दिवस, भारत माता की आरती एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर परिचर्चा की जाएगी।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,शाम को 75 दीपक जलाकर,75 महापुरुषों की प्रर्दशनी लगायी जाएगी। *16 अगस्त कोखेल दिवस चित्र बनाओ प्रश्न मंच परंपरागत खेल
17 अगस्त को *मेरा गांव मेरा तीर्थ* समग्र ग्राम विकास के लिए ग्राम विकास समिति गठित करना। निबन्ध लेखन शतप्रतिशत भैया बहिन उपस्थिति दिवस 18 अगस्त को पितृ-मातृ गोष्ठी, संयोजक मंडल बैठक, शुभचिंतक गोष्ठी में विद्यालय विकास एवं *राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।साथ ही पूर्व छात्र पूर्व आचार्य पूर्व संयोजक मण्डल सदस्य बैठक रखी जावेगी
19अगस्त पालक अभिभावक सम्पर्क पोषक ग्राम सम्पर्क प्रवेश अभियान किया जावेगा
20 अगस्त को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को सम्मानित *(प्रतिभा सम्मान)* किया जाएगा। और 75 सैनिकों के माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार की व्यापक योजना पूरे जिले के विद्यालयों के लिए बनाई गई है। सभी कार्यक्रम ग्राम वासियों की सहभागिता से किए जाएंगे।साथ ही जिला समिति के अध्यक्ष राजु बाथम कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शर्मा सचिव भवानीशंकर चौरसिया कोषाध्यक्ष रमेशचन्द अग्रवाल सहसचिव हरवीरसिह रघुवंशी , श्रीमती अर्चना अग्रवाल, दिलीप मुदगल ,राजकुमार शर्मा ,राजपाल भदोरिया मनोज सोनी, गोपाल शर्मा जिला प्रमुख विनोदउपरिन के साथ समिति साधारण सदस्यों की इस अभियान मे सक्रिय भूमिका रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें