शिवपुरी। नगर की आर्य समाज रोड के किनारे स्थित एक पुराना कुआ बारिश में धसक गया है। इसके पास से होकर लोग निकलते हैं जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। नगर के कई पुराने कुए जो बेकार पड़े हुए थे उन्हें प्रशासन ने बन्द करवा दिया। यह कुआ भी बिना काम के खुला हुआ है। इसमें बरसात का पानी भले ही भर गया लेकिन साल भर यह सूखा पड़ा रहता है लोगों ने इसे बंद करवाने की मांग की है। आज मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पीए कप्तान यादव मोके पर पहुंचे।जनता के प्रतिनिधि के तौर पर उनके साथ जुगनू मित्तल, विकल्प आदि मौजूद रहे। उन्हें लोगों ने बताया कि बिना किसी काम का यह कुआ खुला पडा है कोई दुर्घटना भी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें