शिवपुरी। सरहद पर हमारी सुरक्षा में तैनात हजारो फौजी भाइयों के लिये देश वासियों के दिल में सदैव प्यार रहता है लेकिन खास त्योहारों पर जब उन्हें कोई याद करे तो बात अलग हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेह की छात्राओं ने देश के फौजी भाइयों को अपने हाथ से बनाई राखियाँ भेजी हैं। उन्होंने एक पत्र फौजियों के नाम लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं। छात्राओं ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा स्कूल के शिक्षक मोहन कुमार शुक्ला सेनि फौजी से मिली है और अब हर साल वे राखियाँ तैयार किया करेंगी। बता दें कि विगत वर्षों की ही भांति इस वर्ष भी सरहद के रखवालों (सैनिकों) के लिए शा उ मा विद्यालय खरैह की सभी बालिकाओं की ओर से मोहन कुमार शुक्ल (शिक्षक) (भूतपूर्व सैनिक) के नेतृत्व में हस्तनिर्मित राखियां डाक द्वारा भेजी जा रही हैं।
प्रभारी प्राचार्य स्नेह सिंह रघुवंशी का भी सहयोग अतुलनीय रहा। शुभकामनाएं दीं ओर कहा हमें खुशी है कि हमारे विद्यालय साथी एक सैनिक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें