ग्वालियर। सबसे पहली बात हम कोई दावा नहीं कर रहे बल्कि यह सोशल मीडिया में दम से वायरल हो रहा वह मेसेज है जिसमें एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि 'मां शीतला माता के जंगल में दिखा बब्बर शेर बड़ा शेर, लोगों को जोरो से दहाड़ा था शेर।
शीतला वाले रास्ते में अमरोल से चीनौर जाते वक्त राहगीरों को दिखा यह बब्बर शेर।' यह संदेश कब का है, वह कब दिखा यह ज्ञात नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें