शिवपुरी। कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अलग अंदाज में जीते हैं, या कहिये रियल लाइफ को जीने वाले इंसान हैं। अभी बाढ़ आई तो इलाके में रेस्क्यू के दौरान मैदान में डटे रहे। फिर राहत वितरण, रिफ्यूजी केम्प का व्यवस्थापन किया। यह सब थमा ही था कि पचावली का स्टेट कालीन ब्रिज ढह गया। जिसमें तीन लोगों के साथ प्रभु आदिवासी के लिये रेस्क्यू चला। 3 दिन की अथक मेहनत के बाद प्रभु की लाश आखिर मिल गई। यानि कि जिंदगी की भागदौड़ चलती ही रहती है। लेकिन विरले वीरेंद्र इस सबको टेंशन के रूप में नहीं लेते। आज इसी बात की पुष्टि हुई जब वे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोरा कस्वा में सिद्ध बाबा स्थल झरना पर कई वर्षों बाद जा पहुंचे। फिर प्रकृति की गोद में एकांत में कुछ समय व्यतीत करने का अवसर मिला तो उन्होंने झरने में कुछ पल बिताए। दरअसल यही खूबी उन्हें अन्य लोगों से अलग करती है। हँसमुख तो कभी किसी जायज मांग पर लड़ने पर आमादा विधायक वीरेंद्र इसीलिये जन जन के लाडले बने हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें