शिवपुरी। ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को झांसी होकर चलाने की अटकलों के बीच आज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा। कहा कि यह एकमात्र ट्रेन भोपाल शिवपुरी से जाती है। दिन की बजाय रात का समय कर देने से फूल चलेगी। यात्री लाभान्वित होंगे। रेलवे को घाटा नहीं होगा। इस आशय का एक पत्र डीआरएम को फरवरी 2021 में दिया गया था तब समय परिवर्तन की बात कही थी लेकिन अब फिर इस रेल को वाया ग्वालियर झांसी चलाने शिवपुरी से छीनने की बात सामने आई है। सिंधिया से निवेदन किया गया है कि इस रेल को शिवपुरी ही रखा जाए समय परिवर्तन हो तो यह ट्रेन लाभ का सौदा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें