सामाजिक संस्था जेसीआई किरण इसके पहले चिंता हरण, मंशापूर्ण मन्दिर पर लगा चुकी वाटर कूलर
शिवपुरी। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में शामिल जेसीआई शिवपुरी किरण ने शनिवार को नगरवासियों को एक और बेहतरीन तोहफा दे दिया। नगर के वीर सावरकर पार्क में वाटर कूलर की स्थापना कर दी। एसपी राजेश सिंह चन्देल ने अपने हाथों से इसका लोकार्पण किया। एसडीएम अरविंद वाजपई, सीएमओ नपा शैलेश अवस्थी के विशेष आतिथ्य में पार्क को यह नई सौगात जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवंत गुप्ता एवम सचिव सौम्या गुप्ता की तरफ से दी गई। कार्यक्रम के मौके पर नगर के समाजसेवी व व्यवसाई भरत अग्रवाल, रवि वसिष्ठ, पार्क को सवारने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छत्रपाल सिंह गुर्जर, महेंद्र रावत सहित अन्य एवम शिक्षाविद मधुसूदन चौबे को सम्मानित किया गया। जबकि बीते रोज संस्था की प्रतियोगिता में बाजी मारने वाले होनहार छात्र को पढ़ाई के लिये टेविल, कुर्सी की अनुपम भेंट प्रदान की गई। कार्यकम के मौके पर दवा व्यवसाय संघ के पदाधिकारी कैलाश अग्रवाल, निशांत बंसल मोनू, सुरेंद्र गुप्ता, महिला कोंग्रेस की जिलाध्यक्ष इंदु जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अतिथियों को शॉल, श्रीफल के साथ शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम पर संछिप्त प्रकाश धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला मामा ने डाला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें