सांखला, कोचेटा व सांड परिवार बना लाभार्थी परिवार
शिवपुरी। परम पूज्य आचार्य भगवंत नित्यानंद श्री जी महाराज सा की आज्ञा अनुवर्ती शिष्य शीलधर्मा श्रीजी महाराज साहब का चातुर्मास शिवपुरी जैन श्वेतांबर मंदिर पर चल रहा है जहां इसी क्रम में विशेष रूप से रविवार के दिन तेजमल सांखला, शिखरचंद कोचेटा व यसबंत सांड परिवार की ओर से मॉं पद्मावती पूजन की बोलिया लेकर लाभ लिया गया। पूजा-उपासना व आराधना चार्तुमास कर रही शीलधर्मा श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समस्त जैन श्वेताम्बर समाज के धर्मावलंबी महिला-पुरूषों ने सपरिवार बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से एकासने भी कराए गए जिसका लाभ महिला मंडल के द्वारा लिया गया। इस अवसर पर इस पूजा आयोजन में समस्त जैन समाज ने म.सा. द्वारा बताए मार्गदर्शन अनुसार पूजा की और धर्मलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर शीलधर्मा श्री जी महाराज साहब के द्वारा इस पूजन का धर्मलाभ प्राप्त करने वाले परिजनों सहित समस्त जैन समाज ने उनका शुभाशीर्वाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें