शिवपुरी। हवाईपट्टी पर आए मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के सम्मुख महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा जब मनियर तालाब के आसपास निवास करने वाली महिलाऐं आई तो तत्काल इंदु जैन ने पूर्व सीएम कमलनाथ से इन परिवारों की मुलाकात कराई जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने इन पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इसे लेकर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन ने बताया कि यह वर्षों से मनियर में रहने वाले परिवारों पर प्रशासन का वज्रपात आ गया है और 5 हजार के इस आबादी वाले क्षेत्र को महज 3 घंटे में खाली करने को कहा गया है। यह जानकारी लगते ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने इन पीडि़तों परिवारों से संवेदना व्यक्त की और विश्वास दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा इस मामले को लेकर वह प्रशासन से चर्चा करेंगें और यथाउचित जो भी मदद होगी की जाएगी। यहां मनियर के पीडि़त परिवारों ने पूर्व सीएम के इस आश्वासन के प्रति आभार माना है। साथ ही महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन का भी आभार माना कि उन्होंने मनियरवासियों की आवाज को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का पहुंचाने में महती भूमिका निभाई जिससे उन्हें विश्वास है कि अब उनके साथ अन्याय नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें