शिवपुरी। शासकीय एसएमएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आज 20 अगस्त को महाविद्यालय की एक पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया। महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय डॉ चंद्रपालसिंह सिकरवार द्वारा पूर्व में संचालित इंग्लिश एसोसिएशन को पुनःप्रारम्भ किया गया।
इस एसोसिएशन का प्रारंभ डॉ पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।असोसिएशन का उद्देश्य विद्यार्थियों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारना एवम उनके भावी जीवन की वास्तविक चुनोतियो का सामना करने के योग्य बनाना है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हायर एजुकेशन के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर आर वालिम्बे थे जबकि विशिष्ट अतिथि की आसंदी को शिवपुरी एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल जी ने सुशोभित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया एवम उसके पश्चात विभिन्न विधाओं के प्रतियोगियों द्वारा अपने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की सचिव प्रांजलि रघुवंशी रहीं जिनके मातापिता का सम्मान महाविद्यालय के प्राचार्य एवम विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम को उदघाटन करते समय कमिश्नर हायर एजुकेशन श्री चन्द्रशेखर वालिम्बे ने अपने प्रेरक उद्बोधन में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आज़ाद का उदाहरण देकर बच्चों को अपने लक्ष्यों के स्पष्ट निर्धारण करने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ने बच्चों को जीवन मे अनुशासन, उद्देश्य का सही निर्धारण एवम फिजिकल फ़िटनेस पर भी ध्यान देने का आवाहन किया। कार्यक्रम की सूत्रधार अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राचार्य डॉ पल्लवी शर्मा गोयल थी जबकि आभार प्रदर्शन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव दुबे द्वारा किया गया। इंग्लिश एसोसिएशन का यह प्रयास महाविद्यालय के प्राचार्य के सहयोग से अनवरत चलाया जाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें