Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका लाइव: पचावली, कूनो पुल से ऊपर नगर में बाढ़ के हालात, कई घरों में पानी

सोमवार, 2 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama

शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क, दीनदयाल पुरम, सिया गार्डन के पास, कमलागंज पुल, कृष्ण पुरम, प्राइवेट बस स्टैंड, सेसई वाला झांसी तिराहा, एसबीआई बैंक के तलघरों में भर गया पानी
शिवपुरी। अगर कुछ घंटों बारिश ना रुके तो शहर में  साल 2001 वाले बाढ़ के हालात निर्मित हो सकते हैं यही नहीं शहर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं। शहर के शंकर कॉलोनी ठंडी


सड़क दीनदयाल पुरम झांसी तिराहा पुरानी शिवपुरी सिया गार्डन के पास शिव कॉलोनी कलेक्टर कोठि के समीप

वैष्णो मंदिर के पास, द्वारका पुरी कॉलोनी में बाढ़ के हालात में में तो काहे लोगों के घरों में पानी भर गया है घुटनों घुटनों तक घरों में पानी भरने से हालात खराब हो गए हैं इधर नगर पालिका अमला पानी की निकासी में जुटा हुआ है कलेक्टर कोटि के समीप सीएमओ गोविंद भार्गव ने हिटैची भेजी है लेकिन यह प्रयास नाकाफी हैं क्योंकि शहर के कई इलाकों में लगातार बारिश के बाद बाढ़ के हालात हैं ऐसे में नगर पालिका को युद्धस्तर पर तैयारी करनी होगी और टीमों को सक्रिय करना होगा बता दें कि अगर कुछ घंटों तक लगातार बारिश होती रही तो शहर में बाढ़ आ सकती है और रेलवे स्टेशनइलाके में सिंह निवास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बारिश होने के चलते नाले उफान पर हैं हालात यह है कि कम लगन का नाला पहली बार सड़क पर आ सकता है आसपास के घरों में पहले ही पानी यहां पर निर्माण केचलते हुए पानी की निकासी नहीं हो पा रही है इसी तरह बड़े पुल पर पानी फुल को छूकर चल रहा है शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर पानी पुल को पार कर गया है जबकि कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहना होगा और शहरी क्षेत्र में लोगों को पानी से बचाना होगा पचावली और कूनो पुल से ऊपर इधर दूसरी तरफ पचावली पुल पर 5 सीटों पर नदी बह रही है जबकि कूनो अपनी मर्यादा रखते हुए अब तक के उच्चतम स्तर पर बह रही है लगातार सात दिनों के भीतर उन्होंने पुल पार किया है और बारिश लगातार होने से अभी पानी थमने का नाम नहीं ले रही है इधर अटल सागर का जलस्तर बढ़कर 336 मीटर हो गया है और जिस तरह से सेंड हो सेंड ओपन रही है उसे लगता है कि कल तक डैम का जलस्तर 340 मीटर हो जाएगा तब तक हम यही कहेंगे कि आप घरों में रहिए और सुरक्षित रहिए।
भदैया कुंड झरना चला
नगर के भदैया कुंड का झरना अपने शबाब पर आ पहुंचा और फूल प्रेशर से बह रहा है लोगों की भीड़

यहां पहुंची है हालांकि मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है बावजूद इसके सैकड़ों सैलानी यहां भदैया कुंड का झरना देखने के लिए जमा हुए हैं भदैया कुंड के निचले हिस्से में पानी पुल को पार कर गया है ऐसे में हिदायत दे रहे हैं कि वह लोग नीचे ना जाएं

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129