पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य रेल ट्रैक का सुधार कार्य जारी
शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खण्ड़ पर शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में गत दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य छतिग्रस्त रेल लाइन के सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि इस क्षेत्र में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण सुधार कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसके बावजूद मंडल के इंजीनियर साइट पर डटे हुए है, और इस खंड पर यातायात के शीघ्र बहाली के लिए अपनी टीम के साथ निरन्तर प्रयत्नशील हैं। बता दें कि ट्रेक पर पानी इस तेजी से आया कि इलेक्ट्रिक लाइन के पोल तक उखड़ गए थे। अब संधारण कार्य किया जा रहा है। जब उतरा पानी तब भी यह हाल था। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें