शिवपुरी की दरियादिली को सलाम
शिवपुरी। जिले में कई जगह पर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है जिसमें नरवर के कई क्षेत्रों में बाढ़ आई हुई है ऐसी स्थिति में शिवपुरी जिले में संचालित पशु रक्षक संघ द्वारा उन गरीब परिवारों के लिए जिनका इस आपदा में सब कुछ बर्बाद हो गया है उनके पहनने के लिए वस्त्र एकत्रीकरण का कार्यक्रम राजेश्वरी रोड पर स्थित नालंदा अकादमी पर रख गया। इसमे शहर वासियों व व्यापारियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सामर्थ्य के अनुसार नए एवं पुराने वस्त्रों का दान किया है । संस्था के ललित गर्ग ने बताया कि इनमे कई वस्त्र तो इतने नए थे कि उनकी पन्नी और टैग तक नही हटे हैं। इन वस्त्रों के वितरण के लिए दिनांक 10.8.21 को संघ के सदस्य नरवर के बाढ़ ग्रस्त ग्राम पंचायतों में किया गया।वितरण कार्यक्रम में पशु रक्षक संघ के ललित गर्ग, मोहित धाकड़,अक्षित सक्सेना, मुकुल बिंदल, विवेक धानुक, राम मांझी, उत्तम नेवार, पीयूष मित्तल आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें