शिवपुरी। बारिश के अब खराब रिजल्ट आने लग गये हैं। लोगों की जन धन हानि शुरू हो गई है। इसी तरह का एक मामला आज सइसपुरा में सामने आया जब एक बस्ती के मकान खतरा भांपकर रात को खाली करवाये ओर सुबह मकान जमीदोज हो गया। जन हानि तो बच गई लेकिन धन हानि हो गई है।
बता दें कि भारी वर्षा होने के कारण हफीज़ खान जी का दो मंजिला मकान कल रात्रि में गिरने कि संभावना को देखते हुए सईसपुरा के जिम्मेदारों ने रात्रि में खाली कराया था और आस पास के लोगों से भी मकान पाटोर खाली कराए गए थे। रातभर रिमझिम वारीश होने के कारण सुबह हफीज़ खान का दो मंजिला मकान की दीवार पड़ोस मे रहने बाले कमरुददीन की पाटोर पर जा गिरी। रात्रि में मकान और पाटोर खाली कराई गई थी जिस कारण किसी प्रकार की जनहानी नहीं हूई इसके साथ साथ हफीज़ खान और कमरुददीन का आर्थिक नुकसान बहुत हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें