शिवपुरी। ग्वालियर से सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर 7 अगस्त 2021 शनिवार को प्रात: 10 बजे शिवपुरी जिले के बाढग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। 11:30 बजे धौलागढ से डोंगरी होते हुये नरवर से ऐंचवाया, पनघटा से नरवर से बहगवां से वापस करैरा से दिनारा होते हुये ग्वालियर वापस आयेंगे। यह जानकारी
आदेश शर्मा निज सचिव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें