स्वच्छ शिवपुरी सुंदर शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी
स्वतंत्रता दिवस की 75 बी वर्षगांठ पर हुआ आयोजन
शिवपुरी। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीर सपूतों के नाम एक खूबसूरत संगीतमय शाम शिवपुरी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा जिला पर्यटन सहकारी संस्था शिवपुरी के माध्यम से आयोजित की गई प्रत्येक रविवार को किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी सुंदर शिवपुरी को अपना लक्ष्य बनाकर कार्यक्रम आयोजित करने के शिवपुरी जिले के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह अध्यक्ष जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं DATCC की प्रभारी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल तथा शिवपुरी एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ श्री शैलेश अवस्थी की गरिमामई उपस्थिति में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर देश भक्ति संगीत एवं गिटार वादन के साथ-साथ सांस्कृतिक रंगारंग संगीतमय श्याम कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में शिवपुरी जिला पर्यटन सहकारी संस्था के प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह राजावत सुख सागर एवं होटल गोल्ड स्टार के भगवती अग्रवाल मोनू भाई के सौजन्य से इसी जगह पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पूर्व में जो वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई थी उसके विजेता बालक बालिकाओं सीनियर वर्ग मैं प्रथम कुमारी सैलबी गुप्ता सेकंड मनस्वी जोशी तृतीय काव्यांश भटनागर तथा जूनियर वर्ग में प्रथम अक्षिता शर्मा द्वितीय पुनीत शर्मा एवं तृतीय स्थान पर कुमारी तृप्ति कुशवाहा को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं इस अवसर पर शिवपुरी के स्थानीय गिटार प्रशिक्षक एवं संगीतकार राहुल शिवहरे द्वारा सामूहिक रूप से देश भक्ति तराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में देश भक्ति के गीतों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संध्या देश के शहीदों के नाम वीर सपूतों को याद कर दी कार्यक्रम में नगर के चित्र कार एवं कार्टूनिस्ट प्रदीप सोनी पमपम सर द्वारा बच्चों को बेहतर चित्रकारी करने के गुण बताएं कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक और संगीतकार अंकित सक्सेना अनूप जैन आशीष महाराज कुमारी शिवांगी तोमर कुमारी भूमिका जादौन कुमारी आकृति सिंह तोमर नियति राठौर श्री मुकेश आचार्य एनी पीयूष रोहन माधव श्याम आयुष विभु डॉ पंकज शर्मा जेसीआई महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा श्रीमती किरण उप्पल श्रीमती विनीता सिंह श्रीमती नीता राजावत श्रीमती सपना राठौर श्रीमती कल्पना गुप्ता मनीषा जैन के साथ-साथ नगर के कलाकार गिरीश मामा मिश्रा तथा श्री रामपाल सिंह कुशवाह datcc आदि लोग उपस्थित थे शिवपुरी जिले में बेहतर स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिवपुरी टूरिस्ट वेलकम सेंटर हो मुख्य बिंदु बनाते हुए भविष्य में इसे और सवारने और कलाकारों को अधिक सुविधाएं देने के साथ-साथ शिवपुरी टैलेंट हट जिसमें जिले के प्रतिभाबान कलाकारों को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराने के रूप में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया शिवपुरी के नवागत सीएमओ श्री अवस्थी द्वारा टूरिस्ट वेलकम सेंटर मैं सभी व्यवस्थाएं भली-भांति करने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें