शिवपुरी। बदरवास के ग्राम हथनापुर में अज्ञात वजह से गौरैया चिड़िया की मौत हो गई है। एक साथ करीब 200 के आसपास म्रत इन चिड़ियों को लेकर जब ग्रामीणों ने सूचना दी तब टीम मौके पर गई सेम्पल लेकर परीक्षण को भेज दिया।
रात को चिड़ियां एक एक कर पेड़ से नीचे गिरीं ओर दम तोड़ती चली गई थीं। डॉक्टर संजीव गौतम ने आशंका जताई कि कीटनाशक युक्त बीज खाने से इनकी मोत हुई हो क्योंकि बर्ड फ्लू के कोई लक्षण फिलहाल जिले तो क्या देश भर में नहीं हैं। फिर भी हमने सेम्पल भेज दिया है।
रात को चिड़ियां एक एक कर पेड़ से नीचे गिरीं ओर दम तोड़ती चली गई थीं। डॉक्टर संजीव गौतम ने आशंका जताई कि कीटनाशक युक्त बीज खाने से इनकी मोत हुई हो क्योंकि बर्ड फ्लू के कोई लक्षण फिलहाल जिले तो क्या देश भर में नहीं हैं। फिर भी हमने सेम्पल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें