शिवपुरी। बिजली कम्पनी ने बेशर्मी की सारी हद पार कर दी हैं। दिन दिन भर बिजली गुल है। कई बार बिजली गुल होने से लोगों के उपकरण फूक रहे हैं। बार बार बिजली जाने के नतीजे में फाल्ट बढ़ गए हैं। आज कमलागंज में रेजर स्ट्रीट के बाहर पोल पर जबरदस्त आग लग गई। धूं धूं कर डिब्बा जल उठा। नक्षत्र कॉलोनी अंधकार में
नगर के नक्षत्र गार्डन के पास आज शाम फॉल्ट हुआ। तब कॉलोनी की बिजली आ रही थी। यहां के निवासी गोपाल अग्रवाल ने बिजली कम्पनी को किसी बड़ी घटना के भय से जानकारी दी तो कम्पनी ने पूरे नगर की सप्लई 5 बजे से बन्द कर दी। बाद में कॉलोनी की लाइन कट कर आये। अब नगर में तो बिजली आ रही कॉलोनी अंधकार में डूबी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें