शिवपुरी। करैरा स्थित फूटे तालाब के पास इंडिया एटीएम बीती रात बदमाशों की नजर बन गया। करीब 7 लाख से भरे इस एटीएम को ब्लास्ट कर रुपये ले जाने की मंशा से निशाना बनाया गया लेकिन ब्लास्ट की जोरदार आवाज के चलते पुलिस मौके पर जा पहुंची तो बदमाश भाग गए।आइये बताते हैं कैसे हुआ ब्लास्ट
किसी फिल्मी तर्ज पर बदमाशों ने इस एटीएम को निशाने पर लिया। एसपी राजेश सिंह चन्देल के साथ मौके पर पहुंची एसएसएल टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया। एक्सपर्ट एफएसएल डॉक्टर एच एस भरदिया ने धमाका को बताया कि एटीएम को जिलेटिन या डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की कोशिश पहली नजर में सामने आई है। मोके पर एक बायर यानि तार मिला है जो एटीएम से बिजली की डीपी तक गया। इसके अलावा सोलर बैटरी भी मौके पर मिली। इससे प्रतीत हो रहा है कि जिलेटिन अथवा डेटोनेटर से एटीएम में ब्लास्ट किया गया। इन दोनों तरह से विस्फोट के लिये चिंगारी की जरूरत पड़ती है और यह बिजली, पॉवर के द्वारा ही ब्लास्ट हो सकते हैं।
इतना तीव्र ब्लास्ट की चिथड़े उड़ गए मशीन के
एटीएम में ब्लास्ट इतना तीव्र किया गया कि उसकी प्लेट से लेकर पूरी मशीन के पार्ट्स टुकड़े टुकड़े हो गए हैं। कांच से लेकर सभी सामान ब्लास्ट में तहस नहस हो गया। जिस ट्रे में नोट भरे जाते हैं वह पूरी की पूरी बर्बाद हो गई।
डीपी के पास दूर मिला पार्ट्स
मशीन में ब्लास्ट की अधिकता के चलते एक पार्ट्स तो बिजली की डीपी के पास जाकर गिरा। वह दूर स्थित है।
दिन में होता तो जाती जान
रात के वीराने में ब्लास्ट के चलते भले ही मशीन निपटी लेकिन फोरेंसिक टीम के जांबाज एक्सपर्ट डॉक्टर भरदिया ने साफ कहा कि दिन में इस तरह का विस्फोट कई जान ले लेता।
बीते डेढ़ साल पहले भी खनियाधाना में किया था ब्लास्ट
डेढ साल पहले भी खनियाधाना में एटीएम को ठीक इसी तरह ब्लास्ट किया गया था। उस मोके पर ब्लास्ट में उपयोग हुआ जिलेटिन मोके पर मिला था। फोरेंसिक टीम ने तब पड़ताल की थी। लेकिन उस ब्लास्ट की अधिकता नही थी इसलिये मशीन को कम नुकसान हुआ था। इस बार ज्यादा दमदार ब्लास्ट हुआ। जो इस बात की तरफ इशारा है कि बदमाश एक ही तो नहीं जिन्होंने पहले ओर अब बदलाव कर ब्लास्ट किया!
जुड़े तो नहीं तार
बदमाश एटीएम से कुछ नहीं ले जा सके यह संतोष की बात भले सही लेकिन ब्लास्ट की बात सीरियस है। वह भी आईटीबीपी, सीआरपीएफ की तरह कुछ और देश के अग्रणी संस्थान जैसे जिले में जिलेटिन या डेटोनेटर की आमद बड़ी घटना की तरफ इशारा है। हालांकि एसपी राजेश चन्देल ने अपने समय हुए लगभग हर बड़े अपराध का खुलासा किया है तो यह घटना की तह तक भी वे अवश्य जाएंगे।
सीसीटीवी में नजर आए ब्लास्टर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें