शिवपुरी। 15 अगस्त के मौके पर Me and My Team office पर झण्डा वंदन किया गया साथ ही देश की आज़ादी में अपने असलाफ की कुर्बानियों को याद किया गया|
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर निहाल बेग मिर्ज़ा ने किया। कार्यक्रम में Me and My Team के कार्यकारी अध्यक्ष हाफ़िज़ आरिफ साहब ने जंग ए आज़ादी के अज़ीम मुजाहिदों को याद किया और अपने भाषण में तालीम (शिक्षा) पर जोर दिया व कार्यक्रम के अंत में Me and My Team Computer Classes के संचालक इंजीनियर समीर खान ने अपनी टीम के शिक्षा के छेत्र में किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया औऱ कार्यक्रम में शामिल हुऐ सभी लोगों को धन्यवाद दिया| निशुल्क कंप्यूटर साक्षरता के लिए युवा आगे आए हैं जिसमें बच्चे और सभी उम्र के लोग कंप्यूटर साक्षरता निशुल्क रूप से हासिल कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें