शिवपुरी। बैडमिंटन एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने पीवी सिंधु के जीत का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया हर व्यक्ति को एकेडमी की तरफ से एक एक पेड़ दिया गया इसको हर सप्ताह मॉनिटरिंग के रूप में उसका एक फोटो देना पड़ेगा।
निखिल चौकसे ने कहा
एक खिलाड़ी एक पौधे की मुहिम निखिल के चेम्पस एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा सन् 2018 से चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक खिलाड़ी को एक पौधा एकेडमी की तरफ से दिया जाता है एवं उसको सहेजने का प्रण खिलाड़ी द्वारा लिया जाता है।
इस बार ईस पौधे की मुहिम को पीवी सिंधु की जीत के जश्न के साथ मनाया गया एवं सभी बच्चों को एक संदेश दिया गया की पौधारोपण कितना जरूरी है।
एकेडमी के छात्र एवं छात्राएं
_सिया मित्तल, रिशिका शिवहरे , बानी वैश्य , निभी गर्ग , पूर्वी गोयल , जया गुप्ता, दीपक सोनी, स्तभ्य चौकसे, सहज जैन, अर्णव शर्मा , मोहित अग्रवाल,अर्णब गुप्ता, वेदांत पुराणिक , वंश पुराणिक_ , ने कहा है कि हम भी पीवी सिंधु की तरह मेहनत करेंगे और शिवपुरी का नाम विश्व भर में रोशन करेंगे एवं ओलंपिक मेडल जीतेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें