शिवपुरी। मल्हारगंज से शिवपुरी नगरपालिका की आसन्दी संभालने वाले सीएमओ शैलेश अवस्थी को आते ही बाढ़ के हालातों का सामना करना पड़ा है। नगर के 39 वार्डो के ज्यादातर हिस्सो में जल भराव हुआ। नालियों में मिट्टी भरी होने से यह समस्या गंभीर हुई। सड़कों को बारिश ने उखाड़कर रख दिया। ज्यादातर पीएचई की सीवर खुदाई से सड़के खराब हुईं जो आज से करीब 8 साल पहले बिछाई गई। खैर सीएमओ अवस्थी इन सभी से एक तय रणनीति के तहत निपटने की बात कह रहे हैं।इसके लिये जो रोड मैप उन्हें मिला उसमें जलभराव की समस्या से वह अब लगभग निपट सके हैं। दूसरे क्रम में नगर की भरी हुई नालियों की सफाई का काम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव की टीम के साथ नगर की सफाई व्यवस्था को भी बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के साथ तीसरे क्रम पर खराब सड़कों के गड्ढो में भराव की बात सीएमओ अवस्थी ने कही। जिससे आवागमन में परेशानी न हो। कुलमिलाकर चुनोतियाँ सीएमओ को आते ही मिलीं हैं हालाकिं वे उनसे निपटने की बात कह रहे हैं। इसके लिये उन्होंने मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया से मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें