शिवपुरी। बीते रोज नाले उफन कर चाँद पाठा फूल हुआ और 1132 फ़ीट होते ही ऑटोमेटिक गेट से जल धारा सांख्य सागर यानि घसारई पहुँची। यह फूल हुई तो बांकडे मन्दिर के कुछ आगे सड़क पर बाढ़ के हालात बन गए। यहां रेस्क्यू वाहन उसी दिन फस गया था जबकि आज एक हिटेची इसी सड़क पर फसकर रह गई है। बता दें कि यह मार्ग बंद है और झांसी जाने के लिये आपको पंडोरा के नए ब्रिज तक जाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें