ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ग्वालियर के रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए कहा था कि उचित देखभाल के अभाव में एस्ट्रो टर्फ खेलने लायक नहीं बचा है। एस्ट्रो टर्फ को बदलने के साथ ही स्टेडियम को भी नवीनीकरण की जरूरत है। सिंधिया ने इस संबंध में उनसे आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया था, सिंधिया के इस पत्र को रेल मंत्री ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर के रेलवे हॉकी स्टेडियम के पुनरोद्धार का कार्य प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करा दिया है। इन दिनों रेलवे हॉकी स्टेडियम की मरम्मत एवं पुरानी अधोसंरचना को नवीनतम स्वरूप देने का अभियान चल रहा है। हॉकी स्टेडियम में नई एस्ट्रोटर्फ बिछाने का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है। सिंधिया ने रेलवे हॉकी स्टेडियम के पुनरोद्धार के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि ग्वालियर पूर्व की तरह देश को हॉकी के स्टार खिलाड़ी देता रहेगा। ज्ञातव्य है कि ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम मैं एस्ट्रोटर्फ बिछाने का श्रेय तत्कालीन रेल मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया को जाता है। उन्होंने ही रेल मंत्री रहते अपने गृहनगर के स्टेडियम को एस्ट्रोटर्फ की सौगात दी थी, एस्ट्रोटर्फ के मामले में इस पूरे अंचल व उत्तरी मप्र में यह पहली उपलब्धि थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें