Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बाढ़ आपदा: ये हैं वतन के रखवाले, 'वर्दी' का 'रंग' अलग 'काम एक'

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। देश के रखवाले फिर एक बार हमारी जान की कसौटी पर खरे उतरे रहे हैं। वायु सेना, एनडीआरएफ, होमगार्ड और 24 घण्टे हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस रात दिन हमारी हिफाजत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वर्दी का रंग अलग है लेकिन मिशन एक ही है जान की हिफाजत। आसमान से कहर बरपाती बारिश थमने का नाम नहीं ले रही तो इधर मौसम खराब होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी हैं। हमारे रखवाले मंत्री यशोधरा राजे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया से लेकर कुछ अन्य नेताओं की बात हो या हमारे दोनों रक्षक कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल जो अपनी टीम का साथ जूट गए हैं। जिनमें सीईओ एचपी वर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीएम अरविंद वाजपई ही नहीं बल्कि जिले के वर्दी और बगैर वर्दी के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बाढ़ आपदा से डटकर निपट रहे हैं। इन्हें दिलोजान से सलाम। 
अब तक इनको बचाया गया
रात को हटाए ग्रामीण सुबह ग्राम डूबा मिला
1 - एसपी राजेश चन्देल की अगुआई में
दिनांक 2 और 3 अगस्त 2021 की दरमियानी रात नारायणपुर गांव के सूड से सात जाटव परिवारों के 40 लोगों को रात्रि करीब 1:30 बजे समझा बुझाकर निकाल कर लाया गया और लोड़ी माता परिसर में रखा गया। दिनांक 3 अगस्त को प्रातः इनका पूरा ग्राम सिंध नदी में डूब गया। समय पर पुलिस थाना नरवर द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों को निकाल लाने से यह लोग बच गए। 
2-  दिनांक 3 अगस्त 2021 को थाना नरवर के चौकी मगरोनी क्षेत्र में स्थित नवोदय विद्यालय के करीब 150 स्टाफ और बच्चों को पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से प्रयास कर सुरक्षित निकाला गया‌।
3- आज 9 लोगो को और गोरा टीला से वायुसेना द्रारा हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाल लिया है। हरवीर रघुवंशी ने बताया कि मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन कर सीधा शिवपुरी पहुंचा। टोटल संख्या 15+9=24 हो गई है सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
जबकि ग्राम सूड में रेस्क्यू कर 181 लोगो को निकाला गया।
न थमे, न थमेंगे कदम
बता दें कि जिला प्रशासन से लेकर राजनेता और स्थानीय लोग बाढ़ से लगातार निपटने में जुटे हुए हैं। धीरज और सर्तकता के साथ हम कोरोना की तरह इस बाढ़ को भी परास्त कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129