शिवपुरी। इस माह शिवपुरी जिले में रक्षाबंधन तक शिक्षकों का वेतन मिल पाना बहुत मुश्किल है और उसका मुख्य कारण विभाग की लापरवाही है। वेतन न मिलने का मुख्य कारण आई एफ एम एस पोर्टल पर व्यक्तिगत प्रोफाइल अपडेशन होना है जिसका पासवर्ड आहरण संवितरण अधिकारी के पास रहता है जिले के लगभग सभी आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण किसी भी कंप्यूटर की दुकान का सहारा लेना पड़ता है अर्थात पासवर्ड उन्होंने वहां दे रखा है एक व्यक्तिगत प्रोफाइल अपडेशन करवाने में लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है ऐसे में किसी एक दुकान से यह कार्य समय सीमा में हो पाना मुश्किल है ऊपर से शासन के आदेश है जब तक 50% प्रोफाइल अपडेशन नहीं होगा तब तक किसी भी विकासखंड का वेतन नहीं मिलेगा यदि देखा जाए तो इसमें शिक्षक अध्यापक कहीं से दोषी नहीं है क्योंकि उनका व्यक्तिगत पासवर्ड होता है वह व्यक्तिगत पासवर्ड उनके पास होना चाहिए परंतु ऐसा ना हो कर पासवर्ड गिरवी रखे हुए हैं यदि व्यक्तिगत शिक्षक अध्यापक को अपना पासवर्ड मिल जाता है तो यह कार्य एक या 2 दिन में ही संभव हो सकता है इसके लिए शिवपुरी जिले से राज्य कर्मचारी संघ आज जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को लिखित रूप में अवगत कराएगा तथा तत्पश्चात जिला कोषालय अधिकारी से इस संबंध में बात करेगा। यह बात धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने कही।

पासवर्ड गिरवी रखना इसका चलन आज भी शिक्षकों के लिए लागू हो रहा है।
जवाब देंहटाएं