दतिया। माता पीताम्बरा की ऐतिहासिक नगरी में दूरदराज से आने वाले भक्तों की परेशानी MP के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का इलाका होने के बाबजूद बढ़ गई है। स्थानीय पुलिस शिवपुरी रोड पर आड़ी जीप लगाकर वाहनों को रोकती है और कागजात, कमियों के नाम पर चालानी वसूली करती है। गुरुवार को भी यहां पुलिस की टीम जीप के साथ तैनात थी और प्रत्येक वाहन को रोककर घण्टो परेशान किया जा रहा था। लोगों ने बताया कि लोडिंग वाहनों की पड़ताल तो समझ आती है लेकिन परिवार के साथ जो लोग पीताम्बरा माई के दर्शनों को आते हैं उनसे भी रोविले अंदाज में बात कर चालान का भय दिखाना फिर वसूली करना ठीक बात नहीं। लोगों ने गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा से शिकायत कर व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें