शिवपुरी। जिले में बाढ़ को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। न ही कोई अफवाह फैलाएं वर्ना पुलिस करवाई की जाएगी। जिले में राहत बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। हेलकोप्टर से लेकर नाव के साथ वायु सेना, एनडीआरएफ ऒर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। इसलिये कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जहां तक अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम का सवाल है वह पूरी तरह सुरक्षित है और मजबूती से बना हुआ है। किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए अफवाह न फैलाने की बात कही और चेताया कि कोई भी गलत अफवाह फैलाता मिला तो जेल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें